15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों का सुषमा स्वराज ने लिया जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 02:26 PM (IST)

वाराणसीः केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं उनके सहयोगी राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने अगले माह आयोजित होने वाले 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन से जुड़े प्रमुख कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण एवं आला अधिकारियों के साथ बैठकर तैयारियों का जायजा लिया।

विदेश मंत्री एवं जनरल सिंह ने सोमवार को बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल, बड़ालालपुर स्टेडियम एवं सम्मेलन के मद्देनजर ऐढे गांव में तैयार की जा रही ‘टेंट सिटी’ का स्थली निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश की प्रवासी भारतीय मामलों की राज्यमंत्री मंत्री स्वाति सिंह के अलावा विदेश मंत्रालय एवं प्रदेश के अनेक आला अधिकारी मौजूद थे। स्थलीय निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ करीब 2 घंटे तक बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

सूत्रों के मुताबिक, स्थनीय निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक के बाद विदेश मंत्री संतुष्ट दिखीं, लेकिन शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण पर और ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने 500 अधिक निजी आवासों में ठहरने वाले प्रवासी भारतीय मेहमानों की सुरक्षा, खानपान एवं कार्यक्रम स्थलों तक आने-जाने की व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static