बरेली में फरीदपुर टोल प्लाजा पर दबंगई... टोल मांगने पर कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पूर्व भाजपा सांसद के काफिले पर आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 09:29 PM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद): फरीदपुर स्थित टोल प्लाजा पर बीजेपी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के काफिले ने मारपीट की। उनके गुर्गों ने कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वजह थी कि टोल कर्मी ने टोल मांग लिया। इस बात पर पूर्व सांसद भड़क गए। उन्होंने कर्मियों से कहा- 'तुम जानते नहीं हो मुझको, मैं कौन हूं' । कर्मी ने कहा कि जो टोल पड़ता है वो तो देना ही पड़ेगा। इस पर उन्होंने अपने गुर्गों से कहा- 'इनको बताओ जरा मेरे बारे में' इसके बाद कार से आदमी असलहा लेकर उतरे। उनको पीटने लगे। इतना ही नहीं राइफल की बट से भी मारा। घटना से टोल प्लाजा परअफरा-तफरी मच गई। वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।
भारतीय जनता पार्टी पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप अपने काफिले के साथ किसी काम से फरीदपुर जा रहे थे। उनके काफिले में कुल 6 गाड़ियां थीं। फरीदपुर टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने जब उनकी गाड़ियों को रोका और टोल देने की मांग की, तो धर्मेंद्र कश्यप भड़क गए। पूर्व सांसद के भड़कने के बाद उनके साथ चल रहे अन्य 5 गाड़ियों में सवार गुर्गे भी उग्र हो गए। ये लोग असलहों से लैस थे और उन्होंने अपनी राइफल की बट से टोलकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान काफिले में मौजूद लोगों ने टोलकर्मी श्रेयांश उपाध्याय की गर्दन दबा दी और उसकी पीठ पर बंदूक की बट से वार किया। जब अन्य टोलकर्मियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी गाली-गलौज किया। इस पर टोलकर्मी श्रेयांश ने कहा कि वह उन्हें नहीं पहचानता। इसी बात पर पूर्व सांसद और उनके साथ मौजूद सरकारी गनर भड़क गए। इसके बाद सभी गाड़ियों में बैठे लोग बाहर निकल आए और टोल पर हंगामा मच गया।
टोल मैनेजर संजीव ने बताया कि टोल कर्मचारी श्रेयांश उपाध्याय बाहरी व्यक्ति है, इसलिए वह धर्मेंद्र कश्यप को नहीं पहचानता था। जब पूर्व सांसद ने अपनी पहचान बताई, तो श्रेयांश ने उनकी गाड़ी को बिना टोल लिए निकालने दिया। हालांकि, श्रेयांश ने काफिले की अन्य 5 गाड़ियों से टोल देने को कहा, जिस पर गुर्गे भड़क गए और मारपीट करने लगे। संजीव का कहना है कि नियमानुसार पूर्व सांसद को भी टोल में कोई छूट नहीं है, फिर भी उनके सम्मान में उनकी गाड़ी को बिना टोल लिए निकालने दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई जाएगी।
वहीं पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप का कहना है की वो फरीदपुर जा रहे थे। तभी टोल पर मौजूद कर्मचारी ने टोल को लेकर उनसे गलत तरीके से बात की। उन्होंने बताया की टोल पर लोग गुंडागर्दी करते हैं।