पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक, परिजन पहुंचे PGI लखनऊ
punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 02:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राम मंदिर आंदोलन के हीरो कल्याण सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को पीजीआई लखनऊ में बुलाया लिया है। बता दें कि बीते कई दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सांस लेने में तकलीफ के चलते कई दिनों से पीजीआई लखनऊ में भर्ती है।
गौरतलब है कि एसजीपीजीआई की ओर से मंगलवार सुबह साढ़े 10 दस बजे जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक कल्याण सिंह की हालत स्थिर नहीं है। शनिवार शाम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कल्याण सिंह की ‘ऑक्सीजन थेरेपी' शुरू की गई। सांस लेने में तकलीफ और बढ़ने पर रविवार शाम से उन्हें 'नॉन इनवेसिव वेंटीलेशन' पर रखा गया है। बयान के मुताबिक पीसीएम, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडॉक्रिनलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।