नेता बनते ही पूर्व IPS असीम अरुण ने कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां, कन्नौज में जुटाई भीड़

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 11:48 AM (IST)

कन्नौज: हालही में पुलिस कमिश्नर पद से VRS लेने वाले असीम अरुण भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही अपने गृह जनपद कन्नौज पहुंचे, जहां उनके समर्थकों और भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। दरअसल, असीम अरुण  के स्वागत करने के दौरान न ही किसी चेहरे पर मास्क था, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। 

गौतरलब है कि कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यरत असीम अरुण  ने राजनीति में अपनी करियर की शुरुआत करने का फैसला लिया है।  बीते रविवार को वह  लखनऊ बीजेपी दफ्तर पहुंचकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। जानकारों का मानना है कि वह कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि राजनीति और राजनेताओं से वह बहुत दूर रहते थे, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेताओं का एक बहुत बड़ा विजन है- 'इसमें मेरे जैसे लोगों को जो फील्ड में एक अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को लोक सेवा करने के लिए एक अवसर दिया जा रहा है'।

कौन हैं अरुण असीम 
एडीसी रैंक के आसिम अरुण आईपीएस 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म 3 अक्टूबर 1970 को बदायूं में हुआ था। उनके पिता श्री राम अरुण की गिनती भी प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस में होती थी। उन्होंने राज्य के डीजीपी का पद भी संभाला। आसिम अरुण की मां शशि अरुण जानी-मानी लेखिका हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट फ्रांसिस कॉलेज, लखनऊ से की और बीएससी सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से किया। आईपीएस असीम अरुण ने सिविल सर्विसेज में हाथ आजमाया। इसका कारण यह था कि पिता उन्हें अपने जैसा आईपीएस अधिकारी बनते देखना चाहते थे। आईपीएस अधिकारी बनने के बाद असीम अरुण धीरे-धीरे यूपी पुलिस की रीढ़ बन गए।

असीम अरुण 1994 Btach IPS अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट फ्रांसिस स्कूल लखनऊ से की और बीएससी स्टेपेंस कॉलेज दिल्ली से किया। यूपी एटीएस के इस वीर अधिकारी को सूचना मिली थी कि कानपुर के केडीए कॉलोनी निवासी आईएसआईएस का आतंकी सैफुल्ला लखनऊ में छिपा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। फिर उसने एटीएस कमांडो के साथ ठाकुरगंज इलाके में आतंकी को घेर कर मार गिराया।

भारतीय पुलिस सेवा में शामिल होने के बाद, उन्होंने हाथरस, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, आगरा, अलीगढ़ और गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया। इसके बाद उन्होंने लखनऊ एटीएस में भी कार्यभार संभाला। अभी तक असीम अरुण यूपी 112 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजी का पद संभाल रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static