खनन घोटाले में अखिलेश का नाम आने पर भड़के पूर्व मंत्री, BJP को कह डाला-अलीबाबा और 40 चोरों की पार्टी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 11:19 AM (IST)

लखनऊः यूपी की राजनीति में अब सीबीआई मुद्दे ने एंट्री कर ली है। इस मुद्दे पर मचे घमसान के बीच सपा सरकार में पर्यटन मंत्री रहे ओमप्रकाश सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने भड़कते हुए बीजेपी को अलीबाबा और चालीस चोरों की पार्टी कह डाला। पूर्व मंत्री इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि सीबीआई भाजपा की सहयोगी पार्टी हो गई है, जो विपक्षी दलों पर दबाव बनाने का काम कर रही है।

बता दें कि ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वह अवैध खनन मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश का नाम आने पर भड़क गए। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर भड़ास निकालचे हुए कहा कि अपनी सीमा में रहें। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धार्थ नाथ पैसे लेकर डाक्टरों और सीएमओ की तैनाती कर रहे हैं।

वहीं इस दौरान गंगा स्वच्छता अभियान के बारे में बोलते हुए कहा कि गंगा घाटों के निर्माण को लेकर वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कुछ नहीं किया, जबकि अखिलेश यादव सरकार ने गोमती और वरुणा नदी को साफ किया और घाट बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static