नूरपुर विधानसभा उपचुनावः अपनी गाड़ी से वोटरों को ले जा रहे थे सपा के पूर्व सांसद, गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 03:47 PM (IST)

बिजनौरः उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव की वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। इस दौरान सपा के पूर्व सांसद यशवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यशवीर सिंह नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटरों को अपनी गाड़ी से बूथ तक ले जा रहे थे। तभी उन्हें एसपी देहात ने गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के मुताबिक नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के दौरान सपा के नगीना सीट से पूर्व सांसद यशवीर सिंह को एसपी देहात ने किया गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व सांसद पर आरोप है कि वह अपनी गाड़ी से वोटरों को बूथ तक ले जाने का काम कर रहे थे, जिसकी जानकारी मिलने पर एसपी देहात ने उनको गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि नूरपुर विधानसभा सीट भाजपा के स्व. विधायक लोकेंद्र प्रातप सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु से खाली हुई थी। जिस पर भाजपा की तरफ से स्व. विधायक की पत्नी अवनी सिंह और गठबंधन की तरफ नईमुल हसन प्रत्याशी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static