मैराथन दौड़ में विजेताओं को पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय ने किया पुरस्कृत, धावकों को दिया बड़ा इनाम
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:28 PM (IST)
अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय की अगुवाई में क्लीन एयर ग्रीन एयर मैराथन 2025 का आयोजन किया गया। जिसमे एक हजार से अधिक महिला पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस मैराथन का आयोजन पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जाता है। इस मैराथन का उद्देश्य पराली नही जलाएंगे प्रदूषण को बचाएंगे है। पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के लिए अम्बेडकरनगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवम्बर से इसका आयोजन किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय पर आज फाइनल आयोजन किया गया। जिसमे बालक बालिका दोनो वर्गों से तीन तीन खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया ,,जिसमे प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार सोलर पैनल, तृतीय पुरस्कार साइकिल दिया गया,, इसके अलावा 10-10 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मैराथन के आयोजक पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय ने बताया कि अक्टूबर से जनवरी के बीच प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है,, जिससे तमाम बीमारियां बढ़ जाती है,, लोग को हार्ट अटैक, पैरालाईसिस और दमे की बीमारी हो जाती है,, इनसे बचाने के लिए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है। ये खिलाड़ी घर जा कर अपने अभिभावको को इसके प्रति जागरूक करेंगे।
इस मैराथन में 5 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए है ,, अगले वर्ष इसे और विस्तृत किया जाएगा,, जिसमे इस मैराथन को ओपन किया जाएगा पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा और पुरस्कार राशि भी बढ़ाई जाएगी,, इस मैराथन में एक ही परिवार के दो भाइयों ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है। खबर और हेडलान 10 टैग के साथ बना कर दें पूर्व सांसद ने घोषणा की कि अगली बार यह मैराथन पूरे प्रदेश के लिए ओपन की जाएगी और पुरस्कार राशि भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जागरूकता का यह अभियान लोगों को प्रदूषण के खतरों से बचाने की दिशा में बड़ा कदम है।

