UP के पूर्वमुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की बिगड़ी तबियत, आईसीयू में भर्ती

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 01:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्वमुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की तबियत खराब हो गई है। तिवारी को शनिवार दिल्ली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। नारायण के बेटे शेखर बताते हैं कि उनके पिता की किडनी फेल हो गई है। जिसकी वजह से उन्हें डायलीसिस पर रखा गया है। उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इस दौरान उनके साथ पत्नी उज्ज्वला तिवारी और पुत्र रोहित शेखर तिवारी मौजूद हैं।

किडनी ने काम करना कर दिया बंद
बेटे शेखर ने बताया कि ब्रेन हेमरेज के बाद पिछले साल सितंबर से अस्पताल में भर्ती 92 वर्षीय नारायण दत्त तिवारी को खून भी चढ़ाया जा रहा है क्योंकि उनका हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा, ‘एनडी तिवारी की स्थिति अत्यंत गंभीर है। शनिवार शाम उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टर ने कहा कि उनके पेट में संक्रमण है और बीती रात उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि ब्रेन-स्ट्रोक आने के कारण एनडी तिवारी को 20 सितंबर 2017 को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनसे यूपी की सीएम योगी भी मिलने पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static