नैनीताल घूमने जा रहे चार दोस्तों की पलटी कार, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 06:19 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश में रामपुर के गंज क्षेत्र में रविवार को दिल्ली से नैनीताल जा रही एक कार के खाई में पलटने से चार दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 पर बमनपुरी स्टेडियम के पास यह हादसा तड़के करीब पांच बजे हुआ जब दिल्ली से नैनीताल जा रही कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। खाई में पानी भरा होने के चलते कार सवार दिल्ली निवासी चारों युवकों की दम घुटने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दिल्ली निवासी चारों दोस्त दिल्ली से नैनीताल घूमने जा रहे थे। मृतकों की पहचान सोनू, राजेन्द्र कुमार, मनोज जैन, दीपक के तौर पर की गयी है। इनमें से तीन मनोज जैन की गारमेंट्स फैक्ट्री में काम करते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static