नोएडा के कारोबारी से अमेरिका निवासी चार लोगों ने 50 लाख रुपये ठगे, ठगों की तलाश में पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 04:29 PM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के थाना सेक्टर 20 के सेक्टर-3 स्थित मेडिकल उपकरण बनाने और बेचने वाली कंपनी के निदेशक से अमेरिका में रहने वाले चार लोगों ने ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर' बेचने के नाम पर करीब 50 लाखों रुपये की ठगी की।

पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 20 के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-3 स्थित कंपनी के मालिक अविएरन मेडिकल उपकरण बनाने और बेचने का काम करते हैं। अधिकारी के मुताबिक पीड़ित कारोबारी का आरोप है कि उन्होंने कोरोना काल के दौरान अमेरिका में रहने वाले डेविलबिलिस, डेरेक लेम्पर्ट, जोसेफ लिआरसकि तथा साइमन पोस्टर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए संपर्क किया।

 शिकायत के मुताबिक इन चारों लोगों ने भारतीय कारोबारी से बातचीत की तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने से पहले 69 हजार डॉलर ऑनलाइन माध्यम से अपने बैंक खाते में मंगवा लिये। पीड़ित का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद इन लोगों ने उन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध नहीं कराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static