चीनी मिल में टैंक की सफाई करते गिरे चार श्रमिक, जहरीली गैस से दम घुटने से तीन की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:04 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर नांगल सोती थाना क्षेत्र में स्थित चीनी मिल में टैंक की सफाई करने उतरे चार श्रमिक गिर गए। इस हादसे में जहरीली गैस से दम घुटने से तीन की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में गंभीर को अस्पताल में भर्ती किया गया। 

जानें कैसे हुआ हादसा 
जानकारी के अनुसार, उत्तम शुगर मिल में इन दिनों सफाई एवं मरम्मत का कार्य चल है। आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे चार मजदूर मिल में एटीपी प्लांट टैंक की सफाई करने पहुंचे थे। सफाई के दौरान वाटर ट्रीटमेंट टैंक में मजदूर जैसे ही उतरे, अचानक अचेत होकर गिर पड़े। टैंक में ज्यादा पानी नहीं था। माना जा रहा है कि टैंक में जहरीली गैस थी जिसकी वजह से मजदूर बेहोश होकर गिरे।        

मृतक आश्रितो को उचित मुआवजे की मांग 
मजदूरों को अचेत अवस्था में टैंक से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने कपिल देव (40), मुनेश्वर (45) और सोपाल (49) को मृत घोषित कर दिया। अचेतावस्था में प्रभात नामक मजदूर अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गये और मिल गेट पर हंगामा किया। साथ ही मृतक आश्रितो को उचित मुआवजे की मांग की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static