कसाई से कमेंटेटर तक का सफर, अब जेल की ओर... कौन हैं यौन शोषण में फंसे सेलिब्रिटी मनी मेराज?
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 02:08 AM (IST)

Ghaziabad News: सोशल मीडिया पर मशहूर भोजपुरी सिंगर और यूट्यूबर मनी मेराज को गाजियाबाद पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एक महिला ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव, गर्भपात और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। गिरफ्तारी के बाद मनी मेराज को ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
कौन हैं मनी मेराज?
मनी मेराज का सफर बेहद सामान्य पृष्ठभूमि से शुरू हुआ। शुरुआती दिनों में उन्होंने कसाई के रूप में काम किया, जहां वह मुर्गा काटने का काम करते थे। बाद में सोशल मीडिया पर कॉमेडी और म्यूजिक वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे उन्हें तेजी से लोकप्रियता मिली। आज इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन (70 लाख) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर उनके कुछ वीडियो को 1.4 करोड़ से भी अधिक बार देखा गया है। यही नहीं, वह Jio TV पर IPL की भोजपुरी कमेंट्री में भी नजर आ चुके हैं और कुछ भोजपुरी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं।
पीड़िता के आरोप क्या हैं?
गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने 18 सितंबर को मनी मेराज पर रेप, ब्लैकमेलिंग, जबरन गर्भपात और धार्मिक जबरदस्ती जैसे आरोप लगाए थे। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की, और आखिरकार उन्हें पटना से दबोच लिया गया।
सोशल मीडिया स्टार से विवादों के घेरे में
मनी मेराज की पहचान एक उभरते कलाकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में रही है। उनके वीडियो खासकर युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय रहे हैं। लेकिन अब उन पर लगे आरोपों के बाद उनकी छवि पर गहरा दाग लग गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।