दिल्ली में 17 छात्राओं से यौन शोषण, दो महीने में बदले 15 होटल ...मुख्य आरोपी स्वामी चैतन्यानंद पुलिस हिरासत में, जांच में नहीं कर रहा सहयोग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:12 AM (IST)

Swami Chaitanyananda News: दिल्ली स्थित SRISIIM इंस्टीट्यूट में 17 छात्राओं से कथित यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए गए स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को अदालत ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और बार-बार आरोपों को "निराधार" बताकर टालमटोल कर रहा है।

आगरा से गिरफ्तारी, वसंत कुंज पुलिस थाने में रखे गए
पुलिस ने चैतन्यानंद को आगरा से रविवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पूछताछ के दौरान उसने खाने में फल और पानी की मांग की, जिसे पुलिस ने उपलब्ध कराया। पूछताछ करीब दो घंटे चली, जिसमें DCP, ACP और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी मौजूद थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी को लॉकअप में रखा गया है जहाँ CCTV से निगरानी, एक चादर और कंबल, तथा 24 घंटे पुलिसकर्मी उसकी निगरानी में हैं।

संस्थान में लगवाए थे हिडन कैमरे, बाथरूम में भी निगरानी
पुलिस जांच में सामने आया है कि चैतन्यानंद ने संस्थान परिसर में सीसीटीवी नेटवर्क के ज़रिए छात्राओं की गतिविधियों पर नजर रखी। उसका iPad संस्थान के कई कैमरों से लिंक था, जिनमें गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम के अंदर और बाहर लगे हिडन कैमरे भी शामिल थे। पुलिस ने इन कैमरों को बरामद कर लिया है और आरोपी के मोबाइल फोन से उनका सीधा लिंक पाया है। आरोपी ने फोन के पासवर्ड दे दिए हैं, लेकिन iPad का पासवर्ड नहीं बताया, जिसे अब FSL जांच के लिए भेजा गया है।

तीन महिला कर्मचारी थीं सहयोगी, अब पूछताछ की तैयारी
पुलिस को शक है कि संस्थान की तीन महिला कर्मचारी – श्वेता, भावना और काजल – आरोपी की गतिविधियों में सहयोग कर रही थीं। पुलिस अब इन तीनों को पूछताछ के लिए बुलाने वाली है और जल्द ही चैतन्यानंद के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

विदेश में होने का दावा, दो महीने में बदले 15 होटल
पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि एफआईआर दर्ज होने के वक्त वह विदेश में था, और देश लौटने पर संस्थान में पहुंचा तो उसे पुलिस कार्रवाई की जानकारी हुई। इसके बाद वह मथुरा भाग गया, जहां संतों के बीच साधु के वेश में छिपा रहा। पुलिस के मुताबिक, बीते दो महीनों में आरोपी ने 15 से अधिक होटल बदले, जिनकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

इन आधारों पर मिली पुलिस को रिमांड
दिल्ली पुलिस ने अदालत में आरोपी की रिमांड के लिए जिन बिंदुओं को प्रस्तुत किया, वे निम्नलिखित हैं:-

  • पीड़ितों के बयानों और डिजिटल साक्ष्यों के साथ आरोपी का सामना कराना
  • मोबाइल फोन, डिजिटल कंटेंट और डिलीट डेटा की बरामदगी
  • कथित षड्यंत्र में शामिल अन्य सहयोगियों की पहचान
  • साक्ष्य से छेड़छाड़ और पीड़ितों को प्रभावित करने से रोकना
  • आरोपी के वित्तीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जांच
  • अपराध स्थलों की पहचान कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करना
  • संस्थान में पद का दुरुपयोग साबित करना

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static