हरियाणवी फिल्म एक्टर उत्तर कुमार को मिली जमानत, यौन शोषण के आरोप में डासना जेल में थे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:35 PM (IST)

गाजियाबाद (आकाश गर्ग): यौन शोषण और एससी-एसटी एक्ट के गंभीर मामले में जेल में बंद हरियाणवी एक्टर और फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार को आखिरकार राहत मिल गई है। गाजियाबाद की एससी-एसटी विशेष कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज मंगलवार 30 सितंबर को उत्तर कुमार गाजियाबाद की डासना जेल से रिहा हो गए। जेल से बाहर आते ही उनके समर्थकों की भीड़ गेट पर जमा हो गई और स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जेल से बाहर निकलते ही उत्तर कुमार की तस्वीरें भी सामने आईं।

आप को बता दें कि पुलिस ने 15 सितंबर को उत्तर कुमार को अमरोहा स्थित फार्म हाउस से गिरफ्तार किया था। अदालत ने उस समय उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। इस मामले ने तब जोर पकड़ा था, जब शालीमार गार्डन निवासी एक एक्ट्रेस ने 18 जुलाई 2025 को आरोप लगाया था कि फिल्मों में काम दिलाने और शादी का झांसा देकर उत्तर कुमार ने कई बार उसका शोषण किया। पहले पुलिस ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाई थी।

पीड़िता ने शासन तक गुहार लगाई और लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास किया, तो पुलिस ने दोबारा विवेचना की और आरोपी उत्तर कुमार को गिरफ्तार किया जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। विशेष न्यायाधीश गौरव शर्मा ने आरोपी उत्तर कुमार को दो लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही रकम के दो जमानती पेश करने की शर्त पर जमानत दी थी । कोर्ट के आदेश के बाद आज मंगलवार को डायरेक्टर की जेल से रिहाई संभव हो सकी। फिलहाल जेल से बाहर आने के बाद फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static