ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को पूरी राहत प्रदान कराई जाएगी: बेबी रानी मौर्य

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 01:07 AM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की महिला कल्याण (Women's welfare), बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मंत्री बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) ने प्रदेश के झांसी मंडल (Jhansi Mandal) में हाल में हुई ओलावृष्टि (Hailstorm) से हुए नुकसान का निष्पक्ष आकलन कराने का आश्वासन देते हुए शनिवार को कहा कि प्रभावित किसानों (Farmers) को पूरी राहत प्रदान करायी जाएगी।
PunjabKesari
झांसी जनपद की प्रभारी मंत्री मौर्य ने विकास भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ सरकार के एक साल के कामों का लेखजोखा प्रस्तुत किया। वह ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के बारे में सवालों का जवाब दे रही थी। उन्होंने नुकसान के आकलन में अनियमितताओं पर उठे सवाल के जवाब में कहा कि इस मुद्दे पर जिलाधिकारी से बात की गयी है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि के कारण फसल को हुए नुकसान के आकलन के लिए लेखपाल के साथ एक पार्टी कार्यकर्ता को भेजकर नुकसान की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिये गए हैं।
PunjabKesari
उन्होंने आश्वासन दिया, “जो किसान छूट गये हैं उनको हुए नुकसान का भी सर्वे कराया जा रहा है किसानों को पूरी राहत दी जायेगी।”उन्होंने झांसी मेडिकल कॉलेज से कोबाल्ट मशीन चोरी की एफआईआर कराये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने और जिला अस्पताल में जन सुविधाओं की कमी को लेकर उठे सवाल के जवाब में अधिकारियों से बात कर मामलों का संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि योगी सरकार की कई उपलब्धियां हैं जिनमें सबसे बड़ी है अयोध्या का भव्य श्रीराम मंदिर जो 2024 में बनकर तैयार हो जायेगा। दूसरी उपलब्धि है काशी में विश्वनाथ का मंदिर। पहले गलियों से होकर मंदिर तक जाना पड़ता था अब इतना बड़ा कॉरिडोर बना दिया है कि गंगा स्नान और मंदिर में दर्शन बेहद सुलभ हो गये हैं।

मौर्य ने कहा, “मेरे विभाग में पहले 30 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही थी अब लगभग 33-34 लाख महिलाओं को पेंशन मिल रही है। इसी प्रकार कन्या सुमंगला योजना में बेटियों की संख्या बढ़ी है हम 15 करोड़ बच्चों को आंगनवाड़ी के माध्यम से नि:शुल्क पुष्टाहार दे रहे हैं। इसके अलावा कोविड में जिन बच्चों ने अभिभावकों को खो दिया था ऐसे बच्चों को पढाई और भोजन के लिए ढाई हजार और चार हजार रुपये प्रतिमाह सहायता के रूप में उनके खाते में डाल रहे थे। सरकार पारदर्शिता के साथ काम सुनिश्चित कराने के लिए काम कर रही है। नये एयरपोर्ट व एक्सप्रेस वे बनाये गये हैं अनेक विभागों में लगभग डेढ लाख बहनें काम कर रहीं हैं। योगी सरकार दलितों के लिए, गरीबों के लिए और छोटे किसानों के लिए काम कर रही है।”

उन्होंने कहा, “प्रभारी मंत्री होने के नाते मैं यहां अस्पतालों में सुधार के लिए, ग्रामीण आंचल की बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए और बच्चों के स्कूल में अधिक से अधिक दाखिले को लेकर साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ ईमानदारी से लोगों तक पहुंचने के लिए काम करूंगी।”इस दौरान झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल और अन्य गणमान्य तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static