आंधी बारिश ने तपिश से दिलाई राहत, मौसम हुआ सुहाना

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 04:14 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से जारी आंधी बारिश के दौर से राज्य के अधिसंख्य इलाकों में मौसम खुशगवार हो गया है। मौसम में आए बदलाव के चलते लगभग समूचे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है जबकि कुछ क्षेत्रों में आर्दता का स्तर गिरने से लोगों को उमस से निजात मिली है। 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम में विशेष तब्दीली के आसार नहीं है हालांकि इक्का दुक्का इलाकों में धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी का अनुमान है। पिछले 24 घंटे में गोंडा के मनकापुर में झमाझम बारिश से तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया। 

इस अवधि में फैजाबाद,गोरखपुर,वाराणसी और लखनऊ मंडल में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। झांसी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। विभाग के सूत्रों ने बताया कि हालांकि रात के तापमान में कुछ खास रद्दोबदल नहीं हुआ । गोरखपुर,वाराणसी और फैजाबाद समेत कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। बहराइच 20. 2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा।  
 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static