मैनपुरी में बैंक से चेक चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 12:57 AM (IST)

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले की साईबर सेल और बेवर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो बैंकों में जाकर बैंकों से बीयरर चेक चोरी कर चेक को धोखाधड़ी कर कैश करा लेते थे।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, सभी अपराधी पीलीभीत के रहने वाले हैं। गिरोह के लोग दिल्ली, पंजाब हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों में बैंक से चेक बियरर, चेक चोरी कर धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से बीयरर चेक कैश करा पैसे निकाल लेते थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न राज्यों में उक्त मामले में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तों के पास से करीब दो लाख रुपये, एक कार, 10 आधार कार्ड, 23 विभिन्नन बैंकों के फर्जी चेक, 7 मोबाइल, 4 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड आदि बरामद किए हैं। गैंग का खुलासा करने वाली सायबर सेल की टीम और पुलिस की टीम को 25 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static