सहारनपुर में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर पूजा किन्नर की 2.74 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:45 PM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराध और माफिया नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर शाहिद उर्फ पूजा किन्नर की करीब 2 करोड़ 74 लाख रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(A) के तहत जिला मजिस्ट्रेट (DM) के आदेश पर की गई।
कैसे हुई कार्रवाई?
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने जानकारी दी कि शाहिद उर्फ पूजा किन्नर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था। यह केस थाना कुतुबशेर में दर्ज हुआ था और जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने अपराध के जरिए भारी संपत्ति अर्जित की थी। जांच में सामने आया कि उसके नाम 9 प्लॉट और दो स्कूटी थीं, जिनकी सर्किल दर करीब 68 लाख 85 हजार रुपए है, जबकि बाजार मूल्य लगभग 2.74 करोड़ रुपए आंका गया है। इनमें से फिलहाल एक प्लॉट और दो स्कूटी को कुर्क किया गया है।
क्या कहा पुलिस ने?
एसपी सिटी ने बताया कि यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देशन में की गई है और इसका मकसद साफ है — अपराधियों को सख्त संदेश देना कि अब सिर्फ जेल और चार्जशीट नहीं, बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब सहारनपुर अपराधियों के लिए सुरक्षित नहीं है। यहां उनका समय खत्म हो रहा है। भविष्य में भी ऐसे अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।