जावेद हबीब और बेटे अनस पर करोड़ों की क्रिप्टो ठगी का बड़ा मामला, 13 FIR दर्ज; गैंगस्टर एक्ट के तहत जल्द होगी सख्त कार्रवाई!

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 08:05 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल, अमरोहा और मुरादाबाद जिलों में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब पर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को 50 से 75 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर बिटकॉइन और बाइनेंस कॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाया, लेकिन फिर पैसा वापस नहीं दिया। पीड़ितों की शिकायत पर अब तक 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। सबसे पहला केस संभल के रायसत्ती थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था।

ठगी की पूरी कहानी
पीड़ितों ने बताया कि साल 2023 में संभल के सरायतरीन इलाके में स्थित मैरिज लॉन ‘रॉयल पैलेस’ में एक सेमिनार आयोजित किया गया था। इस सेमिनार में फॉलिकल ग्लोबल कंपनी (FLC) के नाम पर लोगों को भारी मुनाफे का वादा किया गया। जावेद हबीब और उनके बेटे अनस ने लोगों से कहा कि वे बिटकॉइन और बाइनेंस कॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करें, जिससे 50 से 75 प्रतिशत तक का मुनाफा मिलेगा।

150 से ज्यादा लोग हुए ठगी के शिकार
इस योजना में 150 से अधिक लोग फंसे और उन्होंने करोड़ों रुपए निवेश किए। लेकिन ना तो मुनाफा मिला और ना ही उनका निवेश किया गया मूलधन वापस मिला।

पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने जांच में पाया कि एक व्यक्ति सैफुल ने जावेद हबीब और अनस के नाम पर लोगों से पैसे जमा किए और फॉलिकल ग्लोबल कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए। सैफुल को इस कंपनी का डायरेक्टर बताया गया है।

पीड़ितों की शिकायत और पुलिस की कार्रवाई
ठगी का शिकार हुए लोगों ने संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिलकर मदद मांगी। एसपी बिश्नोई ने आश्वासन दिया है कि यदि आरोपी लोगों का पैसा वापस नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ितों का दर्द
पीड़ितों का कहना है कि उन्हें 1 साल के अंदर 50 से 75 प्रतिशत मुनाफा देने का झांसा दिया गया। जब वे अपना पैसा वापस मांगने गए तो उन्हें बताया गया कि कंपनी बंद हो गई है। इसके बाद जावेद हबीब और उनके बेटे ने उनसे मिलना भी बंद कर दिया।

FIR और आगे की कार्रवाई
इस मामले में जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब, सैफुल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static