Ghazipur News: गैंगस्टर रेयाज अहमद अंसारी की 24 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क,  गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला प्रशासन ने की कार्रवाई; मुख्तार गैंग से था कनेक्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:27 PM (IST)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा माफिया और गैंगस्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज 27 सितंबर 2025 को गाजीपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। IS-191 गैंग के पूर्व सरगना व दिवंगत मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी रेयाज अहमद अंसारी की 24 करोड़ रुपये मूल्य की बेनामी संपत्तियों को कुर्क कर जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर की गई, जो थाना कासिमाबाद प्रभारी निरीक्षक द्वारा 12 सितंबर को भेजी गई रिपोर्ट और पुलिस अधीक्षक की संस्तुति के आधार पर पारित हुआ।
PunjabKesari
बेनामी नाम पर खरीदी गई थी संपत्ति
पुलिस जांच में सामने आया कि रेयाज अहमद अंसारी ने संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों से अर्जित धन से अनेक संपत्तियां अपने सहयोगी परवेज जमाल की पत्नी यासमीन जमाल और उसके पिता ऐनुलहक के नाम पर खरीदी थीं। यह सभी संपत्तियां अब कुर्क कर ली गई हैं।

24 करोड़ की कुर्क की गई प्रमुख संपत्तियां –

  • मौजा सिउरा, तहसील कासिमाबाद, गाजीपुर – ₹3.90 करोड़
  • मौजा अब्दुलपुर, तहसील कासिमाबाद, गाजीपुर – ₹11.66 करोड़
  • मौजा अब्दुलपुर, गाटा संख्या 193/4 – ₹3.15 करोड़
  • मौजा अब्दुलपुर, गाटा संख्या 215 – ₹1.90 करोड़
  • मौजा सरायलखन्सी, मऊ जनपद – ₹1.64 करोड़
  • मौजा जहागिराबाद, मऊ जनपद – ₹1.64 करोड़

PunjabKesari
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
रेयाज अहमद अंसारी पर हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, जालसाजी, गैंगेस्टर एक्ट सहित 11 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसका फरार सहयोगी परवेज जमाल भी 5 गंभीर मामलों में वांछित है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

  • अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), गाजीपुर
  • क्षेत्राधिकारी, कासिमाबाद
  • तहसीलदार, कासिमाबाद
  • थाना प्रभारी कासिमाबाद और टीम


प्रशासन की सख्ती का बड़ा उदाहरण
गाजीपुर प्रशासन की यह कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान का हिस्सा है। बेनामी संपत्तियों की कुर्की से यह संकेत दिया गया है कि माफिया नेटवर्क को आर्थिक रूप से तोड़ने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static