हो जाएं तैयार...यूपी में तीन दिन चलेगी 'लू'; फिर इस दिन होगी बारिश, स्कूलों का भी बदला समय

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 09:39 AM (IST)

लखनऊ: भीषण गर्मी की चपेट में आए उत्तर प्रदेश में लोगों का हाल बेहाल हो गया है। तेज धूप और गर्मी ने परेशान किया है। आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेंगी और राज्य के अधिसंख्य इलाकों में भीषण और रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनो तक ‘लू' चलने के आसार है,जबकि 27 अप्रैल से पूर्वी उत्तर प्रदेश और 29 अप्रैल से समूचे राज्य में तेज आंधी और बौछार पड़ने की संभावना है।        

बूंदाबांदी से तापमान में मामूली गिरावट के आसार 
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घटों में राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान है। इस अवधि में उष्ण लहर (लू) लोगों को परेशान करेगी। हालांकि 27 अप्रैल से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी से तापमान में मामूली गिरावट के आसार है। मौसम में फौरी परिवर्तन का दौर 30 अप्रैल तक जारी रहने का अनुमान है और 29 अप्रैल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भी बूंदाबांदी से राहत मिलने के आसार हैं।        

स्कूलों का बदला समय 
इस बीच भीषण गर्मी को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने आठवीं तक की कक्षाओं को सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। अगले आदेश तक स्कूलों में छात्रों के लिये बाहरी गतिविधियों पर भी रोक लगाई जाए।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static