गाजियाबाद: 300 झुग्गियों में लगी भयानक आग, एक बच्ची की जलकर मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 04:10 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 300 झुग्गियों में आग लगने से दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम सिहानी गांव में लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 12 गाडिय़ों को तीन घंटे का समय लगा। झग्गियों में रहने वाले लगभग सभी लोग कचरा बीनने वाले थे।

पुलिस के अनुसार धमाके के कारण रसोई गैस के कई छोटे सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। पॉलीथिन और अन्य ज्वलनशील सामग्री के भंडारण के लिए इस्तेमाल किए गए कुछ गोदामों में भी आग लग गई। सिहानी गेट पुलिस थाने के प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि दो वर्षीय एक बच्ची आयशा की आग की चपेट में आने के कारण मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग झुलस गये। घटना के कारणों की जांच की जाएगी।

एसडीएम आदित्य प्रजापति ने कहा कि जमीन के मालिकों की पहचान कर ली गई थी और झुग्गियों के लिए जमीन किराए पर देने के लिए उनके खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किए गए थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static