गाजियाबाद: दो युवकों की मौत से बवाल, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, लोगों को समझाने में जुटा प्रशासन

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 08:03 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अंबेडकर रोड पर बुधवार सुबह उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब मृतक युवकों के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह विरोध देर रात हुए दर्दनाक हादसे के बाद भड़का, जिसमें तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर तक फेंके गए।

PunjabKesari

जिन्दगी और मौत के बीच जंग रहा है तीसरा युवक 
दुर्घटना के तुरंत बाद सभी तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि एक युवक की देर रात इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी। दूसरे घायल युवक ने भी बुधवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा युवक अभी भी नाज़ुक हालत में जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है।

PunjabKesari

दो युवक की मौत पर लोगों का फूटा गुस्सा 
हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह मृतक के परिजनों और क्षेत्रवासियों ने अंबेडकर रोड को पूरी तरह जाम कर दिया। मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। परिजनों का आरोप है कि कार सवार युवक तेज रफ्तार में थे और शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

कार चालक की तलाश में CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस 
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनोवा कार को चिन्हित कर लिया गया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कार सवार आरोपी युवक फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।

घटना पर ये बोली पुलिस 
पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा और तीसरे युवक की हालत पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। प्रदर्शनकारियों के शांत होने के बाद करीब एक घंटे में जाम खुलवाया गया और यातायात बहाल हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static