Ghazipur News: आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग छात्रा समेत 3 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 12:56 AM (IST)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग छात्रा समेत 3 लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
जिला आपदा अधिकारी अशोक कुमार राय ने बताया कि जमानिया तहसील क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव में रविवार देर शाम आठवीं कक्षा की छात्रा अंजनी (12) खेत में घास काट रही थी कि उसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट पर आ गई और उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र के रोहुणा गांव के चंद्रमा पांडेय (45) भैंस चराने सिवान गए थे, वहीं बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई।
PunjabKesari
राय के अनुसार मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल की निवासी सावित्री पासवान (43) गांव में रविवार देर शाम बकरी चरा कर आ रही थी कि वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। राय ने बताया कि नियमानुसार मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि सरकार की ओर से दी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static