Crime News: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवती की मौत, दोस्तों संग शराब पार्टी में शामिल हुई थी छात्रा
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 01:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चिनहट थाना क्षेत्र के दयाल रेसीडेंसी में उस समय हड़कंप मच गया, जब 23 वर्षीय छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कॉलेज में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद किसी दोस्त के बुलाने पर दयाल रेजीडेंसी में छात्रा गई थी।
जानकारी के मुताबिक मामला चिनहट थाना क्षेत्र के दयाल रेसीडेंसी की है, जहां पर बीती रात एक छात्रा को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। आनन- फानन में लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान रेसीडेंसी स्थित मकान से शराब की बोतल समेत कई अन्य समान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आदित्य पाठक समेत अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।