Ballia Crime News: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 06:22 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से यहां बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 साल की एक युवती को मिश्र के मठिया गांव निवासी रजनीश कुमार यादव उर्फ बड़क गत पांच जून को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया और उसके बाद शादी करने के वादे से मुकर गया।
उन्होंने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार देर रात रजनीश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद आरोपी के खिलाफ अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Sant Kabir Nagar News: शादी के मंडप पर दूल्हा करता रहा इंतजार, दुल्हन प्रेमी संग हो गई फरार
Sant Kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां नई नवेली दुल्हन अपने होने वाले पति के साथ सात जन्मो तक बंधन में बांधने वाली थी, कि जयमाला का कार्यक्रम संपन्न होते ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसकी चर्चा इन दिनों क्षेत्र में बनी हुई है।