दहेज में 5 लाख रुपये व बुलेट न मिलने पर ससुरालवाले बने हैवान, शादी के 3 महीने बाद हत्या कर लटका दिया युवती का शव

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 11:58 AM (IST)

बरेली (फरीदपुर): दहेज में बुलेट और पांच लाख की मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता की दहेज लोभियों ने हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए शव को कुंडे से लटकाकर घर से फरार हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतार कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति सहित तीन अन्य के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

PunjabKesari

नीशु से 5 लाख लाने का दबाव बना रहे थे ससुरालवाले
महेंद्र पाल निवासी ग्राम इंचौर घूनानगर कैनी थाना अलीगंज ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री निशू का विवाह तीन माह पूर्व मोहित निवासी ग्राम जिगनिया के साथ की थी। शादी में तीन लाख नकद एक बाइक, अलमारी, फ्रिज,  कूलर, वाशिंग मशीन समेत अन्य घरेलू सामान दी थी। शादी के बाद से ही नीशु के ससुराल वाले मायके से 5 लाख लाने का दबाव बनाने लगे, कहते थे कि मोहित को मेडिकल खुलवानी है और एक बुलेट खरीदेंगे, जिसकी जानकारी नीशू ने पिता को दी। प्रताड़ित हो रही पुत्री के ससुरालियों को जाकर काफी समझाया मगर वह नहीं माने। इसके बाद वह अपनी बेटी घर ले आए, 14 अगस्त को मोहित उसे इस शर्त पर ले गया, कि अब वह उसकी पुत्री को परेशान नहीं करेगा।

PunjabKesari

सूचना मिली कि नीशू ने आत्महत्या कर ली है, वहां जाकर देखा तो शव बेड पर पड़ा था..
शनिवार को पुलिस से सूचना मिली कि तुम्हारी पुत्री नीशू ने आत्महत्या कर ली है, परिजन जब वहां पहुंचे तो देखा कि नीशू का शव बेड पर पड़ा था। पुलिस मौके पर मौजूद थी ससुराली जन मौके से फरार थे परिजनों ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पति उसका ससुर शराब पीता था दहेज में पांच लाख नहीं देने पर उसकी पुत्री की हत्या कर दी और शव कुंडे पर लटका दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static