दुष्कर्म के बाद छात्रा की गला घोंटकर हत्या, शव खेत में मिला

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 08:23 PM (IST)

उझानी : चार दिन से लापता नवीं कक्षा की छात्रा की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसका शव सरसों के खेत में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। पंजाब का मूल निवासी एक परिवार 2010 में बदायूं आया था और उझानी क्षेत्र में जमीन खरीदने के बाद झाला बनाकर रहने लगा। उनकी बेटी कक्षा 9 में पढ़ती थी। वह 14 दिसंबर की सुबह लगभग साढ़े 6 बजे शौच के लिए घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। 

परिजनों ने तलाश किया मगर छात्रा का पता नहीं चला। इसके बाद पिता ने  उझानी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा मोबाइल से किसी को फोन करती थी, लेकिन वह जिस मोबाइल नंबर पर बात करती थी वह डिलीट है। शनिवार. सुबह छात्रा की लाश घर से करीब दो सौ मीटर दूर सरसों के खेत में मिली। गले और शरीर पर चोटों के निशान थे।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

Recommended News

static