पिता के नाम पर ठगने की कोशिश, लड़की ने फोन पे खोला...उसी अंदाज में स्कैमर को लगा दिया 18 हजार का चूना
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:43 PM (IST)

UPI Froud Call: इंसान के जीवन में सुविधाएं बढ़ने के साथ समस्याएं भी बढ़ जाती है। इस डिजिटल युग में पैसे का लेन देने मात्र एक फोन के जरिए हो रहा है। इसके साथ साइबर क्राइम भी हो रहे हैं, दरअसल, फ्रॉड कॉल के जरिए स्कैम किया जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लड़की के दिमाग और होशियारी को दर्शाता है। लड़की के पास स्कैमर ठगने के लिए फोन करता है और उसके पापा का दोस्त बताता है, लेकिन लड़की पहले सचेत थी और स्कैमर को उसी के भाषा में सबक सिखा दिया। इस लड़की का वडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस क्लिप को एक्स पर @gharkekalesh नामक यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में स्कैमर को लड़की के पास कॉल आता है और वह खुद को लड़के के पापा का दोस्त बताता है। फिर कहता है कि बेटा आपके पापा ने 12 हजार रूपए का एक पेमेंट आपको देने के लिए कहा है। उसके साथ ही लड़ी के फोन पर एक मैसेज आता है जिसमें भुगतान करने का दावा किया जाता है। इस दौरान लड़की कहती है कि "मुझे तो पता नहीं, पापा ने मुझे कुछ नहीं बताया।" इस पर उसने जवाब दियाः "वो बिजी होंगे." इसके बाद, उस शख्स ने पुष्टि की, कि उसे उसी नंबर पर लेनदेन करना चाहिए या नहीं और भरोसा जीतने के लिए उसे 10 रुपये भेजे। जैसे ही 'बैंक नोटिफिकेशन' पॉप अप हुआ, लड़की ने तुरंत पहचान लिया कि यह फर्जी था।
Kalesh prevented by girl while talking to Scammer pic.twitter.com/d8sNRwjASy
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 13, 2025
लेनदेन का सिलसिला जारी
लड़की स्कैमर की चालाकी समझ चुकी थी लेकिन उसे झटका देने के लिए उसी के अंदाज में जवाब दे रही थी फिर, उसने कहा कि वह 2,000 रुपये भेजेगा, लेकिन गलती से 20,000 रुपये भेज दिए. जब लड़की ने उसे बताया कि उसने उसे 20,000 रुपये भेजे हैं, तो उसने उसे UPI के ज़रिए शेष 18,000 रुपये वापस करने के लिए कहा। उसने एक नंबर पढ़ा और इस दौरान लड़की बैकग्राउंड में मुस्कुरा रही थी. इसके बाद उसने जो किया वह न केवल मजाकिया था बल्कि हास्यास्पद भी था, क्योंकि उसने 'नकली' बैंक मैसेज की नकल की, राशि को 18,000 रुपये में बदल दिया और उसे भेज दिया। लड़की की इस हरकत से स्कैमर हैरान रह गया और उसने धीरे से कहा: "मिल गए पैसे. मान गया आपको."