शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी को धुना, पीड़िता बोली- संबंध बनाने के बाद अश्लील वीडियो किया वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 05:26 PM (IST)

बरेली(फतेहगंज पश्चिमी)- प्रेमिका से संबंध बनाने के बाद उसका अश्लील वीडियो वायरल करना प्रेमी को बहुत महंगा पड़ गया। नाराज युवती ने मौका पाकर प्रेमी को बीच बाजार में ट्रक से उतारकर पहले जमकर धुना इसके बाद थाने ले जाकर उसे पुलिस को सौंप दिया।
निकाह का झांसा देकर बनाया संबंध
युवती ने बताया कि वह एक साल पहले शीशगढ़ में रिश्तेदारी में गई थी, वहीं उसकी पहचान एक युवक से हो गई थी, इसके बाद उसने उसे निकाह का झांसा देकर संबंध बनाए। इसके बाद उसके अश्लील वीडियो वायरल कर दी, इससे युवती की काफी बदनामी हुई थी।
ट्रक से उतारकर की पिटाई
इस बीच युवती को मंगलवार को पता चला कि आरोपी फतेहगंज पश्चिमी ट्रक लेकर आ रहा है। तो वह रोड पर खड़ी हो गई, कुछ देर बाद वह ट्रक लेकर आता दिखाई दिया तो उसने रुकने का इशारा किया लेकिन नहीं रुका तो युवती उसके ट्रक से लटक गई, इसके बाद लोगों ने ट्रक रुकवाया तो युवती उसे पीटना शुरू कर दिया। मामला चौकी के पास होने के कारण पुलिस भी पहुंच गई। दोनों को चौकी पर लाकर पूछताछ की।युवती ने फिर आप बीती सुनाई। कुछ देर बाद उसके परिजन आ गए। युवती को समझा-बुझाकर घर ले गए किसी तरह की कोई तहरीर नहीं होने से पुलिस ने युवक को ट्रक लेकर भेज दिया।