केंद्रीय विद्यालय में टीचर बनने का सुनहरा मौका, इस वेबसाइट से जानें आवेदन की प्रक्रिया और चयन का तरीका
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_10_009043595noidateacher.jpg)
Noida News: नोएडा के सेक्टर 24 स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए शिक्षकों और प्रशिक्षकों की संविदा पर भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 18 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद, साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरी होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), कंप्यूटर प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, योग शिक्षक, नर्स, परामर्शदाता, कला और शिल्प शिक्षक सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
पदों और विषयों की जानकारी
पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक) के लिए निम्नलिखित विषयों के चाहिए शिक्षक
अंग्रेजी, हिंदी, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी, वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, जीव विज्ञान, भूगोल और राजनीति विज्ञान।
टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) के लिए इन विषयों में चाहिए शिक्षक
अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, गणित और विज्ञान।
इसके अलावा, निम्नलिखित पदों पर भी भर्ती की जाएगी:
कंप्यूटर प्रशिक्षक
खेल-कूद प्रशिक्षक
योग शिक्षक
नर्स
कला और शिल्प शिक्षक
विशेष शिक्षक
परामर्शदाता
संगीत शिक्षक
डॉक्टर
आत्मरक्षा प्रशिक्षक (लड़कियों के लिए)
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट noidashift2.kvs.ac.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर भी पात्रता मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी मूल प्रमाण पत्र और उनकी छायाप्रतियां लेकर आनी होंगी। ध्यान रखें कि इस भर्ती प्रक्रिया में कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कॉन्ट्रैक्ट पर होगी नियुक्ति
यह भर्ती पूरी तरह से संविदा आधारित होगी, और इसमें स्थायी नियुक्ति की कोई संभावना नहीं है। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में बैठना होगा, फिर साक्षात्कार के माध्यम से उनका चयन होगा।
उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर
केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। अगर आप योग्य हैं और शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इस मौके का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द आवेदन करें।