पंचर बनाने वाले के बेटे ने पास की UPSC परीक्षा, 998वीं रैंक पर हुआ चयन, बस्ती में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर हैं तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 07:43 PM (IST)

UPSC 2024 Final Result: आज यानि मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2024 की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल के परिणाम में शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि हर्षिता गोयल ने दूसरे स्थान पर आकर अपनी सफलता का परचम लहराया है। वहीं संतकबीरनगर के इकबाल अहमद ने यूपीएससी में 998वीं रैंक हासिल की है।

आपको बता दें कि इकबाल अहमद के पिता मकबूल अहमद भारतीय स्टेट बैंक नंदौर के पास साइकिल पंचर की दुकान चलाते थे। स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पिछले दो वर्षों से उनकी दुकान बंद है। इकबाल को मिलाकर मकबूल अहमद के कुल पांच बच्चे हैं। जिनमें तीन लड़के और दो लड़कियां हैं। इक़बाल के बाकी भाई पेंटर का काम करते हैं। 

इकबाल ने अपनी इंटर तक की पढ़ाई मेंहदावल से पूरी की। उच्च शिक्षा गोरखपुर से प्राप्त की। वर्तमान में इकबाल बस्ती में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static