खुशखबरी: स्वयंप्रभा चैनल से 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक प्रसारण शुरू, ये रहा समय

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 05:37 PM (IST)

लखनऊ: देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जिसके चलते देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। दिन-प्रतिदिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 1 मई से कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल से शैक्षिक प्रसारण शुरू हो चुका है। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने दी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के कारण नियमित शैक्षिक सत्र प्रारंभ होना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है। इसलिए विभाग की ओर से ऑनलाइन क्लासेज और दूरदर्शन के जरिए पठन पाठन कराया जा रहा है। इसका प्रसारण आज यानि 1 मई से पूर्वाहन 11 से अपराहन 1 बजे तक तथा इसी कार्यक्रम का पुन: प्रसारण सायं 4:30 बजे से 6:30 बजे प्रसारित होगा।

शर्मा ने बताया कि ईमेल upmsp.helponline@gmail.com तथा हेल्प लाइन नंबर 18001805310 के माध्यम से छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static