अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी:  BHU में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए 15 एवं 17 को काउंसिलिंग

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 07:16 PM (IST)

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कला संकाय द्वारा संचालित 2020-21 के दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए काउंसिलिंग 15 एवं 17 दिसंबर को होगी। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि टू इयर पार्ट टाइम डिप्लोमा इन आँफिस मैनेजमेंट एण्ड बिजऩेस कम्यूनिकेशन (822) की ऑफ लाइन काउंसिलिंग दिनांक 15 दिसंबर को होगी जबकि टू इयर पार्ट टाइम डिप्लोमा इन टूरिज़्म मैनेजमेंट (801) की काउंसिलिंग 17 को सम्पन्न होगी।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे निर्धारित तिथियों पर कला संकाय के डॉ. राधा कृष्णन हाल में सुबह साढ़े दस बजे उपस्थित होकर काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अभ्यार्थी अपने साथ सभी संबंधित मूल प्रमाण एवं उनकी एक-एक छाया प्रति तथा अपना नवीनतम तीन पासपोर्ट फोटो अवश्य लेकर आयें। सिंह ने बताया कि कोविड-19 के कारण अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसिलिंग की सुविधा भी प्रदान की गयी है। विस्तृत जानकारी के लिये अभ्यर्थी अपने फार्म में भरे इमेल पर विभाग द्वारा भेजी गयी सूचनाओं का अवलोकन करके काउंसिलिंग कार्य सम्पन्न कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static