किसानों के लिए Good news: पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक नवंबर को शुरू होगी धान की सरकारी खरीद
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 05:24 PM (IST)
लखनऊ: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की सरकारी खरीद एक नवंबर से शुरू हो जाएगी। यह खरीद अगले साल 28 फरवरी तक जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शुक्रवार को यहां जारी बयान के मुताबिक, धान खरीद के इस द्वितीय चरण के तहत चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के पूर्वी मंडलों में धान की ख़रीद एक नवंबर से शुरू होगी।
बयान के मुताबिक, उन्नाव, रायबरेली और लखनऊ जिलों में भी शनिवार को ही धान की खरीद शुरू होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ लखनऊ मंडल के हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिलों में धान की खरीद गत एक अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है। राज्य सरकार ने किसानों को धान खरीद के 48 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस वर्ष धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि की गई है। धान (सामान्य) के लिए एमएसपी 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और धान (ग्रेड ए) के लिए 2,389 रुपये प्रति क्विंटल का दाम निर्धारित किया गया है। दो महीने के भीतर 2.17 लाख से ज्यादा किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए पंजीकरण कराया है। 31 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे तक दो लाख 17 हजार 625 किसानों ने पंजीकरण कराया है। बयान के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17,000 से ज्यादा किसान एक महीने के भीतर 1.06 लाख टन से अधिक धान की बिक्री कर चुके हैं।

