सपा नेताओं के लिए Good news: पूर्व विधायक अब्दुल्ला को मिली जमानत, जेल से आ सकते हैं बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 12:28 PM (IST)

रामपुर (रवि शंकर): पिछले 16 महीने से जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को आज जमानत दे दी गई। करीब 45 मुकदमों में बेल बॉन्ड जमानती भरने के बाद उनकी रिहाई हो सकेगी। अब्दुल्ला आजम हरदोई की जेल में बंद हैं। आज उन्हें कस्टोडियन संपत्ति के मामले में रिकॉर्ड्स खुर्द बुर्द करने के मामले में जमानत दे दी गई। एमपी एमएलए कोर्ट के जज शोभित बंसल ने जमानत के आदेश दिए हैं।

शत्रु संपत्ति के मामले में नहीं मिली है जमानत 
हालांकि अब्दुल्लाह आजम खान की जमानत सुप्रीम कोर्ट द्वारा होने के बाद रामपुर एमपी एमएलए विशेष अदालत मजिस्ट्रेट ट्रायल में शत्रु संपत्ति को लेकर एक मामला अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ लंबित था जिसके चलते रिहाई नहीं हो सकी थी। इस मामले में बीते दिनों रामपुर पुलिस ने दो नई धाराएं बढ़ाने के लिए अदालत से प्रार्थना की थी परंतु अदालत ने पुलिस की नई धाराएं बढ़ाने की प्रार्थना को निरस्त कर दिया था। अब्दुलाह आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान ने बताया कि रामपुर के एमपी एमएलए विशेष अदालत शोभित जंक्शन बंसल अब्दुललाह आजम खान की जमानत मंज़ूर करली है और ब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है।

अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ धाराए बढ़ाने अवेदन पर पर कोर्ट ने की थी खारजि 
इस विषय पर अब्दुल्लाह आजम के अधिवक्ता जुबेर अहमद खान ने बताया कि अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ जो भी मुकदमों में वेल हो चुकी थी माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी बैल दे दी थी जो उनके खिलाफ मशीनों वाला मुकदमा था यह आखिरी मुकदमा था जो 2020 का मुकदमा था जिसका क्राइम नंबर 126 है यह बेल पेंडिंग थी और इन्वेस्टिगेशन के दौरान इसमें बैल पेंडिंग थी प्रॉसीक्यूशन ने काफी टाइम लिया था और फिर एक दफा बढ़ाने की प्रार्थना की थी वह कल उनकी खारिज हो गई थी आज न्यायालय ने जमानत पर आदेश कर दिया है और अब्दुल्ला आजम को इस मुकदमे में भी जमानत दे दी है।

45 मुकदमों में मिल चुकी है जमानत 
यह पूछे जाने पर की पूरा मामला था क्या इस पर जुबेर अहमद खान ने बताया,, यह 2020 का मुकदमा था और किसी रजिस्टर को लेकर उनका कहना यह है कि उसमे फर्जी कॉर्जोनेस्ट से रिलेटेड। अब हमारी जानकारी के अनुसार अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ जितने मुकदमे हैं उसमें जमानत हो चुकी है अब रिहाई क्लियर हैं।गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम के सभी मामलों में बेल बॉन्ड भरे जाएंगे। इससे अब्दुल्ला की रिहाई होगी। जुबैर अहमद ने बताया कि करीब 45 मुकदमों में जमानती बांड भरे जाएंगे। अदालत द्वारा उनको स्वीकार करने के बाद अब्दुल्ला की रिहाई होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static