Good News for Students: दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का पोर्टल फिर से खुला, 27 से 31 अक्टूबर तक आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 04:22 PM (IST)

मऊ: जिले में वंचित वर्गों के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रों के आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। अब छात्र 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।

फाइनल प्रिंट आउट एक नवंबर तक जमा करें छात्र 
जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत कक्षा 11-12 को छोड़कर सभी संस्थानों द्वारा मास्टर डेटा लॉक करने की तिथि 10 से 14 नवंबर तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि छात्र आवेदन करने के बाद अपने फाइनल प्रिंट आउट एवं आवश्यक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी एक नवंबर तक जमा कर सकते हैं।

दो नवंबर से आवेदन पत्रों का ऑनलाइन होगा सत्यापन
समाज कल्याण विभाग के अनुसार, संस्थान स्तर पर आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन और अग्रसारण दो नवंबर से किया जाएगा। जिन छात्रों के आवेदन में कोई त्रुटि होगी, उन्हें सुधार का अवसर दिया जाएगा। त्रुटिपूर्ण आवेदन में सुधार की तिथि 8 नवंबर से 11 नवंबर तक तय की गई है। अधिकारियों ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है ताकि कोई भी योग्य छात्र संसाधनों के अभाव में पढ़ाई से वंचित न रहे।

संस्थान किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें
उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे निर्धारित समय सीमा में आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और आवश्यक दस्तावेज़ सही-सही अपलोड करें ताकि उनका आवेदन निरस्त न हो। साथ ही, संस्थानों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर मास्टर डेटा लॉक करें और छात्रों के आवेदन की जांच में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static