फ्लैट खरीदारों के लिए Good News: यूपी आवास विकास परिषद एकमुश्त भुगतान पर दे रहा 15% छूट!, अब सस्ती दरों पर घर का सपना होगा पूरा
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 02:37 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ बड़े शहर में अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप के लिए खुशखबरी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (Avas Vikas Parishad) अब फ्लैट खरीदने वालों को बड़ी छूट देने जा रहा है। यदि कोई खरीदार एकमुश्त भुगतान करता है, तो उसे फ्लैट की कीमत पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह योजना दीपावली से 31 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी। वहीं, यदि खरीदार 90 दिन में एकमुश्त भुगतान करता है, तो उसे 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस नई व्यवस्था का उद्देश्य प्रदेशभर में खाली पड़े फ्लैट्स की बिक्री को बढ़ावा देना है। फिलहाल, लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में 10,000 से अधिक फ्लैट खाली हैं।
फ्लैट खरीदारों के लिए नया मौका- बड़ा डिस्काउंट ऑफर
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की 273वीं बोर्ड बैठक गुरुवार को प्रमुख सचिव पी. गुरुप्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब तक जो खरीदार 60 दिन के भीतर पूरा भुगतान करते थे, उन्हें केवल 5% छूट मिलती थी, लेकिन अब यह बढ़ाकर 15% कर दी गई है।
50% एकमुश्त भुगतान करने पर मिलेगा तुरंत कब्जा
अपर आवास आयुक्त और सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि यदि खरीदार फ्लैट की कुल कीमत का 50% एकमुश्त भुगतान करता है, तो उसे तुरंत कब्जा मिल जाएगा। बाकी राशि वह 10 साल की आसान किस्तों में चुका सकेगा। अगर कोई खरीदार बाद में शेष धनराशि एकमुश्त देता है, तो ब्याज पर 2% अतिरिक्त छूट मिलेगी।
पहले परिषद बकाया राशि पर लेता था 11.5% ब्याज
पहले परिषद बकाया राशि पर 11.5% ब्याज लेता था, लेकिन अब यह घटाकर 9% से 9.5% कर दिया गया है। बैठक में आवास आयुक्त बलकार सिंह, उप आवास आयुक्त पल्लवी मिश्रा और चंदन पटेल भी मौजूद रहे।
वृंदावन योजना में पार्किंग प्लॉट्स की नीलामी भी तय
परिषद ने निर्णय लिया है कि वृंदावन योजना, गाजियाबाद और अयोध्या में कुल तीन पार्किंग भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी जल्द की जाएगी। 1000 वर्ग मीटर के पार्किंग भूखंड में से 25% क्षेत्र का उपयोग कमर्शियल गतिविधियों के लिए किया जा सकेगा। इसके अलावा, 67 शैक्षिक भूखंडों की बिक्री प्रक्रिया को भी और आसान बनाया गया है।