खुशखबरीः अब बारात के लिए बुक करा सकते हैं रोडवेज बस

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 11:13 PM (IST)

बरेलीः घूमने और शादी के लिए अब रोडवेज की बस भी बुक करा सकेंगे। इसे लेकर अधिकारियों की ओर से किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। 400 किमी के लिए 24 हजार रुपये खर्च करने होंगे। शादी के लिए बस को बुक कराने के लिए शादी का कार्ड जरूरी होगा। बुक कराने के लिए रोडवेज के अधिकारियों से पैसे जमा करके रसीद भी कटवानी होगी। आमदनी बढ़ाने के लिए रोडवेज की तरफ से शादी और अन्य निजी जगह पर जाने के लिए रोडवेज की बुकिंग सेवा शुरु की है। एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि 400 किमी की दूरी के लिए बस बुक कराने के लिए 24 हजार 81 रुपये की रसीद कटानी होगी।

ओवरलोडिंग कम होने के साथ हादसों पर लगेगी रोक
अक्सर देखा जाता है कि धार्मिक यात्रा और शादी समारोह के लिए लोग,  डग्गामार वाहन बुक कर लेते है। ऐसे में हादसे का खतरा बढ़ने के साथ ही वाहनों में ओवरलोडिंग भी होने लगती है। ओवर लोडिंग को कम करने व आमदनी को बढ़ाने के लिए परिवहन निगम ने यह फैसला लिया है।

ई - बसों की संख्या बढ़ाने पर किया जाएगा विचार
अभी हाल ही में लखनऊ में चलने वाली ई-बसों को भी शादी और अन्य काम के लिए बुक करने के आदेश जारी किए गए है। इस मामले में आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास ई-बसों की संख्या कम है। ऐसे में शादी में बसों को बुकिंग कराने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है। भविष्य में ई-बसों की संख्या बढ़ने पर उन्हें शादी विवाह में बुक करने पर विचार किया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static