खुशखबरीः UP-TET 2020 का Result आज हाेगा जारी

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 10:33 AM (IST)

लखनऊ: 8 जनवरी 2020 काे हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का परिणाम आज जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आफिसियल बेवसाइट पर अपने अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि टीईटी में पंजीकृत कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) अभ्यर्थी उपस्थित थे। 


ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 22 दिसम्बर 2019 को ही होनी थी, लेकिन सीएए,एनआरसी काे लेकर हुए बवाल के कारण सरकार ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था। यह परीक्षा 8 जनवरी को 2020 को यूपी के सभी जिलों में आयोजित हुई थी।

सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने की ऑफिशियल तारीख 7 फरवरी 2020 रखी गई थी। जो परीक्षा नियामक  के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 31 जनवरी को संशोधित उत्तर माला जारी किया गया था। सचिव ने बताया कि परिणाम सात जनवरी से विभाग की वेवसाइड पर उपलब्ध हो जायेगा। जिसे अभ्यथी देख सकते है।

सचिव ने कहा कि  प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए हैं। सचिव ने बताया कि परिणाम सात जनवरी से दोपहर से अपलोउड हो जाएगा। जिसे छात्र भविष्य के लिए रख लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static