Etawah: 70 लाख रुपए की अवैध शराब सहित 1 करोड़ का माल बरामद, एक शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 04:23 PM (IST)

इटावा(अरवीन कुमार): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में लगातार अवैध मादक पदार्थों (illegal drugs) का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। अब इस अभियान में पुलिस (Police) को कामयाबी भी मिलती हुई दिखाई दे रही है। जिसके चलते चौबिया पुलिस, सैफई पुलिस और आबकारी टीम को एक सफलता मिली है। टीमों ने 2 और 3 मार्च की देर रात्रि को चेकिंग अभियान चलाया और वहां से लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब (English Liquor) को बरामद किया गया।

PunjabKesari

70 लाख रुपए की अवैध शराब सहित 1 करोड़ का माल बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, एसएसपी ने बताया कि थाना चैबिया, थाना सैफई पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना चैबिया क्षेत्रांतर्गत नगला बरी के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि पंजाब/हरियाणा की शराब से लदा एक ट्रक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैपुला कट के नीचे रुका हुआ है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा चैपुला कट से बरालोकपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर संजीव होटल के पास से 1 ट्रक को चालक सहित हिरासत में लिया गया। ट्रक पकड़े जाने के बाद जब पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो लहसुन की बोरियों के नीचे पंजाब, हरियाणा ब्रांड की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। आरोपी शराब को बिहार बंगाल झारखंड प्रांतों में ले जाकर अच्छे दामों में बेचा करते थे।

PunjabKesari

पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा मिलेगा 25000 का इनाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को जानकारी दी और बताया कि हमारी पुलिस टीम ने लगभग 70 लाख रुपए की कीमत की अंग्रेजी शराब को पकड़ा है और एक ट्रक को भी बरामद किया है। कुल मिलाकर ट्रक और शराब की कीमत 1 करोड़ रूपए बताई जा रही है। पुलिस टीम के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है और पुलिस टीम का उत्साह वर्धन बढ़ाने के लिए पुलिस टीम को हमारी तरफ से 25000 रुपए का इनाम दिया जा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static