Gorakhpur: सोशल मीडिया पर ‘#GorakhnathUniversity’ को मिला अपार समर्थन, 6.86 करोड़ लोगों ने विश्वविद्यालय के प्रयासों को सराहा

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 10:58 PM (IST)

गोरखपुर: महायोगी (Mahayogi) गोरखनाथ यूनिवर्सिटी (Gorakhnath University) गोरखपुर (Gorakhpur) पूर्वांचल के साथ पूरे देश (Country) भर में चिकित्सा शिक्षा (Medical education) की विभिन्न विधाओं के एक बड़े हब के रूप में विकसित हो रहा है। उत्कृष्ट फैकल्टी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित शैक्षिक परिसर और अत्याधुनिक सुविधाओं के कारण यह विश्वविद्यालय शिक्षा जगत में विशेष स्थान बना रहा है। विद्यार्थियों और अभिभावकों के मन में विशेष स्थान रखने वाले इस विश्वविद्यालय (Gorakhnath University ) को इंटरनेट पर भी खूब सराहना और समर्थन प्राप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक की चिकित्सकों को सख्त चेतावनी, ‘बाजार से लिखी एक भी गोली तो कार्रवाई को तैयार रहें’

PunjabKesari
ट्रेंड की लगभग 06.86 करोड़ लोगों तक पोटेन्शियल रीच रही
बता दें कि 8 अप्रैल दिन शनिवार को ट्विटर की राष्ट्रीय रैंकिंग में हैशटैग गोरखनाथ यूनिवर्सिटी (#GorakhnathUniversity) लगभग 12 हजार से अधिक ट्वीटस के साथ नंबर-2 पर ट्रेंड करता रहा। ट्विटर पर सुबह से 11 बजे शुरू हुआ यह ट्रेंड पूरे दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। इस ट्रेंड की लगभग 06.86 करोड़ लोगों तक पोटेन्शियल रीच रही। सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस ट्रेंड में विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्रों के साझा किए गए अनुभवों से यह ट्रेंड जीवंत हो गया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना- UP में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चौपट, अस्पतालों में न डॉक्टर है और न ही दवाएं

PunjabKesari
कई राज्यों के लोगों ने विश्वविद्यालय की अच्छाइयों की जमकर सराहना की
गौरतलब है कि इस ट्रेंड में यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत देश के अनेक राज्यों के लोगों ने सहभागिता कर विश्वविद्यालय की अच्छाइयों की जमकर सराहना की। गोरखपुर को ”सिटी ऑफ नॉलेज” बनाने की दिशा में अग्रसर यह विश्वविद्यालय पूरे पूर्वांचल में शिक्षा, सुरक्षा और संस्कार की पर्याय बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static