गोरखपुर के दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ, ''जनता दर्शन'' के दौरान सुनी लोगों की समस्याएं

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 03:21 PM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान कई लोगों से बातचीत की और उनकी याचिकाएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद वहां मौजूद अधिकारियों को उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के आवश्यक निर्देश दिए। एक सरकारी बयान के मुताबिक, सीएम योगी ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को जनता की समस्याओं को पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और ध्यान से सुनने के साथ ही संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

'जनता दर्शन' के दौरान CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, सीएम योगी ने सभी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करने के साथ ही त्वरित और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए और सभी को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल के दौरान किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। पुलिस और राजस्व के बारे में शिकायतों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को असुविधा से बचने के लिए अधिकारियों को जिला स्तर पर राजस्व से संबंधित मुद्दों को हल करने का प्रयास करना चाहिए।

आर्थिक मदद चाहने वाले मरीजों के इलाज के लिए पूरी मदद करेगी सरकार: सीएम योगी
बयान के मुताबिक, सीएम योगी ने लोगों को आश्वासन दिया कि आर्थिक मदद चाहने वाले मरीजों के इलाज के लिए सरकार पूरी मदद करेगी। उन्होंने अधिकारियों को उनके आवेदन सौंपते हुए निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित आकलन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और सरकार को उपलब्ध कराया जाए ताकि आवश्यक धनराशि जारी की जा सके। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंदिर के गौसेवा केंद्र में गौसेवा की और उन्हें अपने हाथों से गुड़ खिलाया। बयान में कहा गया है कि उन्होंने गौशाला कर्मियों से सभी गायों के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static