Gorakhpur News: सरकार कुशीनगर में स्थापित करेगी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि की प्रभावी तकनीक को मिलेगी मदद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 09:56 AM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कृषि के माध्यम से हमारे किसान अपना जीविकोपार्जन करने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में भी सहयोग करते हैं,इसलिए कृषि की प्रभावी तकनीक सिखाने के लिए सरकार कुशीनगर में एक कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करने जा रही है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने  महायोगी कृषि विज्ञान केंद्र में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की मंशा है कि प्रदेश के किसानों को कृषि संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एक ही केंद्र में प्राप्त हो और इस दिशा में कृषि विज्ञान केंद्र बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में देश की बागडोर संभालते ही सबसे पहला कार्य किसानों के लिए किया,उन्होंने देश के किसानों को निशुल्क सॉइल हेल्थ कार्ड की व्यवस्था उपलब्ध कराई। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज देश के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और लागत का डेढ़ गुना दाम मिल रहा है। साथ ही दो करोड़ 62 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से सालाना छह हजार रुपये देकर उन्हें संबल प्रदान किया जा रहा है।'

उन्होंने कहा,‘‘ हमारी सरकार ने एक तरफ जहां खेती को किसानों के जीवन के परिवर्तन का माध्यम बनाया है। वहीं दूसरी तरफ वह खाद्य प्रसंस्करण के जरिए युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है।'' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एक दिवसीय किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और किट वितरित किए। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा अन्य नेता मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static