Gorakhpur News: तमंचे के साथ वीडियो बनाना पति-पत्नी को पड़ा भारी, आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 12:24 PM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक महिला का तंमचे के साथ एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अपने हाथ में पिस्टल लिए पहले उसे बोल्ट करती है और फिर बिना गोलियों को ट्रिगर दबाकर उसे फायर भी करती है। ऐसा करते वक्त वो बेहद खुश नजर आती है। पीछे से आ रही अन्य महिलाओं की आवाज सुन वह भोजपुरी में कहती है ‘मार देईं का...'। हैरानी वाली बात तो यह है कि महिला के साथ उसका पति भी मौजूद है। पति की भी हाथ में पिस्टल लिए फोटो सामने आई है।

PunjabKesari

पिस्टल और तमंचे के साथ पति-पत्नी ने बनाया था वीडियो
दरअसल, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पति-पत्नी का हाथ में पिस्टल लिए फोटो और वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में पति हाथ में पिस्टल लिए नजर आ रहा है। इसके साथ ही एक पिस्टल और 3 कारतूस महिला के पैरों के पास रखे हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा एक तमंचे की फोटो भी सामने आई है। हालांकि, तमंचा किसी बिस्तर पर रखा है। लेकिन, उसमें पति-पत्नी नहीं दिख रहे हैं जबकि, महिला का एक वीडियो भी सामने आया है।

PunjabKesari

जिसमें वे हाथ में पिस्टल लिए उसे बोल्ट कर चलाने की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही है, लेकिन पिस्टल में गोलियां नहीं है। खाली गन चलाते हुए महिला बेहद खुश दिख रही है। फिलहाल पुलिस पति-पत्नी को हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ कर रही है।

PunjabKesari

पति-पत्नी से पूछताछ कर रही पुलिस
यह वीडियो गोला इलाके के बारानगर का है। हालांकि, यह वीडियो कब का है, फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं है। वीडियो सामने आते ही गोला पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे पति-पत्नी की पहचान की और दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में थाना प्रभारी गोला अश्वनी तिवारी का कहना है कि शुरुआती जांच में अभी पति-पत्नी को कोई अपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। हालांकि, इनके पास असलहा कहां से आया, इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static