स्कूल और कॉलेज खोलना सरकार की प्राथमिकता: योगी

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 09:42 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पालीटेक्निक, स्टेडियम, व्यायामशाला खोलना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की भूमि इसके लिए सुरक्षित कर दें और जिला प्रशासन इस भूमि का उपयोग ऐसे संस्थानाें की स्थापना के लिए करे ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिल सके तथा यही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने रसूलपुर चकिया के ग्राम प्रधान को दोनों संस्था के लिए ग्रामसभा की भूमि उपलब्ध कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि एक साल में निर्माण पूरा कराकर अगले सत्र से बी.ए. एवं बी.एस.सी. की कक्षाओं में प्रवेश लेना शुरू कर दें।

बता दें कि, गोरखपुर जिला मुख्यालय से दूर जंगल कौड़िया ब्लॉक रसूलपुर चकिया में महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय एवं महंत अवैद्यनाथ ग्रामीण स्टेडियम का भूमि पूजन एवं शिलांयास करने के बाद योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static