BJP प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या मामले में बड़ा खुलासा, 21 करोड़ रुपये के लिए की गई थी हत्या

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 07:14 PM (IST)

मथुरा: बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड की साजिश अमोल के द्वारा की गई थी। अमोल पंचायत चुनाव में रामवीर से हार गया था। अब ग्राम पंचायत पैगाम को प्रदर्शन अनुदान के रुप में 21 करोड़ रुपये की धनराशि मिली थी जिसे अमोल प्राप्त करना चाहता था इसी को लेकर उसने वर्तमान प्रधान रामवीर की हत्या की साजिश रच दी।  उसने सोचा कि रामवीर की हत्या के बाद ग्राम पंचायत में उप चुनाव होगा और वह उपचुनाव में जीत कर ग्राम पंचायत को मिली 21 करोड़ रुपये की धनराशि को अपने तरीके से खर्च करेगा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में साजिश का पर्दाफाश कर दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि  बीते 29 जनवरी को गांव पैगाम के प्रधान रामवीर की थाना कोसीकला क्षेत्र में दिन दहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं प्रधान भाजपा प्रत्याशी के प्रस्ताव होने के नाते मामला तूल पकड़ लिया जो पुलिस के लिए खुलासा करना चुनौती बन गया था। बाद में हत्या कांड के खुलासे के लिए  कोसीकला पुलिस, सर्विलांस टीम, एसओजी, स्वाट टीम और कई थानों की पुलिस को लगा दिया गया। वहीं पुलिस को मुखबिर से हत्या कांड में शामिल होने वाले कुछ लोगों की सूचना मिली थी। पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। हत्याकांड में शामिल दो शूटर्स को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी थी।  फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं एक शूटर अभी फरार है। एडीजी आगरा द्वारा हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पचास हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static