ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार और दबंगई से परेशान हैं ग्रामीण, DM को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 12:50 PM (IST)

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के दुद्धी तहसील के रन्नों गांव में ग्रामीणों ने अपने ही प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव डीएम को सौंपा है। गांव के 1785 में से 1740 ग्रामीणों ने प्रधान पर दबंगई और भ्रटाचार का आरोप लगाते हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने इसकी जांच एडीओ को सौंप दी है।
PunjabKesari
वहीं मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत लालजी पांडेय का कहना है कि अभी हस्ताक्षर मिलान किया जा रहा है और कितने लोग पक्ष में और कितने लोग विपक्ष में है। इसकी लिस्ट बनाकर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। प्रधान की दबंगई को देखते हुए दुद्धी कोतवाली की फोर्स और एक प्लाटून पीएसी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर लगाए गए।
PunjabKesari
एडीओ ने जानकारी देते हुए कि 1785 ग्रामीणों में 1740 ग्रामीणों ने जिलाअधिकारी से शिकायत की गई थी की प्रधान के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है और इसका विरोध करने पर दबंग प्रधान ग्रामीणों से गाली-गलौज भी कर रहा है। जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने जिला अधिकारी के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static