''रोड नहीं तो वोट नहीं'' के नारे के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 11:23 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में लोकसभा चुनाव 2024 के वोटिंग जारी है। इसी बीच मुजफ्फरनगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर गांव के बाहर  'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ पोस्टर लगाकर धरने पर ग्रामीण बैठ गए है।

 दरअसल, मुजफ्फरनगर के टन्ढेडा के ग्रामीणों ने रोड बनवाने की मांग को लेकर रोष प्रकट करते हुए शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने नारा लगाते हुए कहा कि ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’। ग्रामीणों के इस ऐलान के चलते सुबह 8 बजे तक बूथ पर कोई वोट ही नहीं पड़ा। वहीं जब इसकी जानकारी प्रशासन को हुई अधिकारी मौके पर ग्रामीणों मनाने में जुटा है।

गौरतलब है कि ग्रामीणों के तरफ से इस मामले पर पिछले एक सप्ताह से धरना दिया जा रहा। मगर उनके इस परेशानी का संज्ञान किसी ने नहीं लिया। अब इसी के चलते ग्रामीणों में रोष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमें रोड नहीं मिलेगी तब तक हम वोट भी नहीं देंगे। बता दें, मुजफ्फरनगर का टन्ढेडा गांव मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में आता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static