Greater Noida: गौर सिटी 14 एवेन्यू में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 01:41 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में बीते दिनों के दौरान कई आगजनी की घटनाएं हुई है। ऐसी ही एक घटना आज बुधवार को भी हुई है। जहां ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित गौर सिटी (Gaur City) सोसायटी के 14th एवेन्यू में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।

PunjabKesari

बता दें कि घटना जिले के बिसरख थाना क्षेत्र की है। जहां स्थित गौर सिटी सोसायटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और फिर आग एक फ़लोर से दूसरे फ्लोर तक पहुंच गई। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान किसी ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।

PunjabKesari

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि आग ने किस कदर विकराल रूप ले रखा था। आग की लपटें देख आसपास के लोग दहशत में आ गए। इस घटना में कितना क्या नुकसान हुआ है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बता दें कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static